कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित छपन्ना भक्कू टोला में प्रेम संबंध के शक में एक विवाहित महिला और पुरुष को तालिबानी सजा दी गई. गांववालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा. फिर पंचायत के आदेश पर दोनों का सिर मुंडवाया गया. मुंह पर कालिख पोती गई. गले में जूते की माला पहनाकर और ढोल बजवाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया.
kaimur : भागते वक्त चोरों ने चलाई गोली… अपने ही साथी को मार डाला!
महिला आदिवासी टोला की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है. पुरुष सालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड 11 का निवासी है. वह भी विवाहित है और दो बच्चों का पिता है.
Gopalganj : बिहार में फिर बेखौफ अपराध!
घटना के बाद पीड़िता ने फलका थाना में लिखित शिकायत दी. न्याय की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था.
Jamui : गांव के मुखिया का ये असली चेहरा!
घटना की जानकारी मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ से दोनों को छुड़ाया. सुरक्षित थाना लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!
जिला पुलिस कप्तान शिखर चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की. पीड़ित जोड़े को भीड़ से छुड़ाकर थाना लाया गया. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट…
Leave a Reply