Advertisement

Katihar: Cyber ठगों ने ग़ज़ब का फ़ॉर्मूला निकाला, सावधान हो जाएँ

कटिहार: जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया और खतरनाक तरीका अपनाया है. “फ्री बिजली योजना” के नाम पर लोगों से उनके बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी की जा रही है. इस बारे में कटिहार साइबर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीएसपी वसीम फिरोज ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी.

डीएसपी ने बताया कि ठग खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. वे मुफ्त बिजली योजना का झांसा देकर एक लिंक भेजते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आता है, जिसे साझा करने पर अपराधी बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा लेते हैं.

उन्होंने इसे एक तेजी से फैलने वाला नया फ्रॉड बताया और कहा कि लोगों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, न ही कोई ओटीपी साझा करना चाहिए. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे संदिग्ध मैसेज को फॉरवर्ड भी न करें.

डीएसपी ने कहा, “साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाते हैं, इसलिए जनता को सतर्क रहना बहुत जरूरी है.”

यदि कोई इस तरह की ठगी का शिकार हो जाए, तो उसे तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए, ताकि समय रहते बैंकिंग ट्रांजैक्शन को रोका जा सके.

सावधान रहें, सतर्क रहें – खुद भी बचें और दूसरों को भी जागरूक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *