Advertisement

कासगंज : मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

कासगंज के थाना सहावर में एक दर्दनाक हादसे में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय महिला और उसकी 11 माह की बच्ची की मौत हो गई. यह घटना कस्बा के मोहल्ला अवंती बाई नगर स्थित बड़े सिग्नल के समीप गंजडुंडवारा रेलवे ट्रैक पर हुई. कासगंज: DM की छापेमारी में सरकारी कर्मचारियों की खुली पोल

Bihar : झोपड़ी में रहने वाली महिला, अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान!

दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया

मृतका की पहचान काजल के रूप में हुई है. जो अपनी बेटी शिश्की के साथ अपने गांव इतवारपुर से मायके थाना दरियागंज के गांव नगला मनसुख जा रही थी. रेलवे लाइन पार करते समय अचानक मालगाड़ी के आने से दोनों की मौत हो गई.

Jamui : खाते में 10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये !

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना पाकर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक हादसा था या फिर महिला ने आत्महत्या की. जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है. मृतका के पति सतेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी है. मामले की जांच जारी है.

रिपोर्ट अंकित गुप्ता (कासगंज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *