कानपुर: लंबे इंतजार के बाद कानपुर के चिड़ियाघर को 8 जुलाई से एक बार फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया गया. बर्ड फ्लू के कारण 13 मई से बंद किए गए चिड़ियाघर को अब वन्यजीवों की सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद खोलने की अनुमति दी गई है.
कानपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 13 मई को चिड़ियाघर को रेड ज़ोन घोषित कर बंद कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर चिड़ियाघर से एक पटौदी को कानपुर भेजा गया था. जांच के लिए पटौदी के नमूने आईवीआरआई बरेली भेजे गए जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.
इसके बाद चिड़ियाघर में मोर और बत्तख की भी मृत्यु हो गई. इनके भी नमूनों में बर्ड फ्लू का संक्रमण मिला. परिणामस्वरूप, पूरे चिड़ियाघर को रेड ज़ोन में डालकर बंद कर दिया गया.
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की वैज्ञानिक टीम ने निरीक्षण कर नमूनों को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च पशुरोग संस्थान भेजा. वहां से आई रिपोर्ट में किसी भी जानवर में बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं पाया गया.
इसके अतिरिक्त 17 जून को भेजे गए अंतिम चरण के नमूनों की रिपोर्ट भी निगेटिव रही, जिसके बाद कानपुर चिड़ियाघर के नए निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल ने चिड़ियाघर को पुनः खुलने की घोषणा की, उनके अनुसार ” प्रधान मुख्य वन संरक्षक( वन्यजीव) की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार से चिड़ियाघर दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा “.
प्रशासन ने चिड़ियाघर में सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का पालन करने का आश्वासन दिया है.
Leave a Reply