Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस सडक में धंसी, यात्रियों में मचा हड़कंप

कानपुर (कल्याणपुर): अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस सोमवार को कानपुर के कल्याणपुर इलाके में अचानक सड़क में धंस गई. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना नगर निगम के वार्ड नंबर 19 क्षेत्र में उस समय हुई जब बस मुख्य मार्ग से गुजर रही थी.

स्थानीय पार्षद और राहगीरों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बस को भी लोगों ने मिलकर सड़क से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई करवाई गई थी. लेकिन काम पूरा होने के बाद गड्ढों को सही तरीके से नहीं भरा गया. लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया, जिससे सड़क कमजोर होकर धंस गई.

वार्ड पार्षद ने ठेकेदार की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है. वहीं, हादसे के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पिछले 24 घंटों से कानपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की फुहारें पड़ रही हैं, जिससे शहर की सड़कों की हालत खराब हो गई है

इस हादसे ने अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की केवल आम लोगों के लिए खतरा बन रही है बल्कि धार्मिक यात्राओं में भी खलल डाल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *