कानपुर. कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. एक 71 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद घर से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात भी लूट लिए गए. Kanpur News, Crime News, UP News
मृतका का नाम प्रेमलता मिश्रा है, जो सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा की पत्नी थीं. बुधवार दोपहर करीब दो बजे सुनील मिश्रा फल-सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे. इस दौरान प्रेमलता मिश्रा घर में अकेली थीं. लगभग एक घंटे बाद जब वे घर लौटे, तो ऊपर के कमरे से कोई आवाज़ नहीं आई. उन्होंने पत्नी को कई बार पुकारा, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला.
जब वे ऊपर पहुंचे तो कमरे का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए. प्रेमलता बेहोश अवस्था में फर्श पर पड़ी थीं. पास में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. आनन-फानन में पुलिस और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही बजरिया थाना पुलिस और सीसामऊ क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची. थोड़ी ही देर में एसीपी सेंट्रल राजेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य शुरू हो गया.
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत इकठ्ठा किए हैं. पुलिस ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है और हत्या से पहले या बाद में घर की तलाशी लेकर कीमती सामान लूटा गया है.
UP से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
मृतका का बड़ा बेटा प्रवीन लखनऊ में एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक हैं, जबकि छोटा बेटा रवि इंग्लैंड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. स्वजन ने दोनों बेटों को फोन कर घटना की सूचना दी. खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक का माहौल बन गया.
किसी भी तरह की बीमारी से हैं परेशान तो यहां से मुफ्त डॉक्टर की सलाह लें
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर से नकदी के साथ-साथ लाखों रुपये के जेवरात भी गायब हैं. परिजनों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले ही जेवरों की सफाई करवाई गई थी और वे अलमारी में रखे गए थे.
रिश्तों में है तनाव, बच्चा पढ़ नहीं रहा है, गुस्सा करता है.. हर समस्या का समाधान मुफ्त
घटना के बाद पूरे रामबाग इलाके में डर और दहशत का माहौल है. पड़ोसियों का कहना है कि मिश्रा परिवार शांत और मिलनसार था. किसी से कोई विवाद नहीं था. इस तरह दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात से सभी स्तब्ध हैं.
पुलिस का मानना है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है, जिसमें हत्यारों को पता था कि घर में बुज़ुर्ग महिला अकेली हैं. उन्होंने न केवल हत्या की बल्कि कीमती सामान भी पार कर लिया. फिलहाल, पुलिस हत्या और लूट दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.
Leave a Reply