कैमूर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के राधा खाड़ गांव में बीती रात चोरी की वारदात के दौरान एक चोर की गोली लगने से मौत हो गई. चोर वकील आदित्य सिंह के घर चोरी करने आए थे. सात की संख्या में चोर रात में घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे. पड़ोसियों को भनक लगी तो उन्होंने वकील के भाई लोहा सिंह को सूचना दी.
Gopalganj : बिहार में फिर बेखौफ अपराध!
लोहा सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा तीन चोर बाहर बैठे थे. बाकी घर के अंदर थे. शोर मचते ही चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक चोर को गोली लग गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाकी चोर सामान लेकर भाग निकले. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
Jamui : गांव के मुखिया का ये असली चेहरा!
वकील आदित्य सिंह ने बताया कि उनके और भाई के घर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.बीती रात फिर चोरों ने घर को निशाना बनाया. छोटे भाई ने शोर मचाया तो चोरों ने गोली चला दी. गोली उनके भाई को लगने की बजाय एक चोर को लग गई. उसकी मौत हो गई.
Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!
लोहा सिंह ने कहा कि तीन बार चोरी हो चुकी है. पुलिस ने न किसी को पकड़ा, न कोई कार्रवाई की. बीती रात सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखा कि चोर घर में चोरी कर रहे हैं. दरवाजे पर तीन चोर बैठे थे. शोर मचाया तो चोर भागते हुए फायरिंग करने लगे.एक चोर को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
Muzaffarpur : क्या आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं नकली किताबें?
भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया कि चोर चोरी करने आए थे. शोर मचने पर फायरिंग की. एक चोर को गोली लगी है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.
कैमूर से अजीत कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply