बोकारो: झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में विस्थापितों की जनसभा में भरी सभा में चौंकाने वाला खुलासा किया. विधायक ने कहा कि उन्हें मारने के लिए शूटर को डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी दी गई थी. हालांकि, शूटरों ने यह काम करने से इनकार कर दिया. विधायक ने बताया कि शूटरों ने उन्हें मारने से इसलिए इनकार किया क्योंकि उन्होंने विधायक में अपना बचपन देखा और उन्होंने सुपारी लेने से मना कर दिया.
Bokaro : इलेक्ट्रो स्टील वेदांता की हॉफ मैराथन दौड़… फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश!
जनसभा में विधायक ने आगे कहा कि यदि शूटर अनुमति देंगे तो उनके नाम का खुलासा भी मीडिया के सामने किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोयलांचल में भ्रष्टाचार और विस्थापितों के हक के लिए आवाज उठाने वाले नेताओं को अक्सर रास्ते से हटाया जाता रहा है. उन्होंने खुद को भी इस तरह के टारगेट में बताया क्योंकि वे जल, जंगल और जमीन के मुद्दों के साथ-साथ विस्थापितों के अधिकारों और कोयलांचल में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.
Bokaro : पूर्व विधायक के घर सजी कन्याओं की पूजा, मातृशक्ति के सम्मान में विशेष अनुष्ठान!
जयराम महतो ने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है बल्कि यह उन लोगों के हक के लिए है, जो कोयला और खनिज संपदा के अवैध कारोबार से प्रभावित हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार और विस्थापितों के हक के मुद्दे को उजागर करने में लगातार मेहनत की और सदन में भी सवाल उठाए.
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट हादसा… ठेका मजदूर की मौत के बाद मचा हड़कंप!
विधायक ने झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विस्थापितों के हक के लिए आयोग बनाए जाने का निर्णय सही है, लेकिन इसे जल्दी लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने वर्षों से चली आ रही विस्थापितों की लंबी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि हर विस्थापित को उसका हक अधिकारी तक पहुँचाना सरकार की जिम्मेदारी है.
जनसभा में विधायक जयराम महतो का यह खुलासा चर्चा का विषय बन गया है. उनका कहना है कि भ्रष्टाचार और विस्थापितों के हक के मुद्दों को उजागर करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे किसी भी खतरे से पीछे नहीं हटेंगे.
अनिल कुमार, बोकारो.