Advertisement

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: तीन कर्मचारी गंभीर, हॉट मेटल गिरने से हालत नाजुक!

बोकारो: देशभर में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई के जरिए लाखों लोगों की जान बचाने वाला बोकारो स्टील प्लांट आज खुद हादसों का शिकार हो गया. सोमवार को प्लांट के एसएमएस-2 सेक्शन में हॉट मेटल चार्जिंग के दौरान तीन कर्मचारी के ऊपर भारी हॉट मेटल गिर गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी कर्मचारियों को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Bokaro : बेरमो के झिरकी गांव के पास भू-धसान, लोग बाल-बाल बचे!

जानकारी के अनुसार, यह हादसा वहीँ हुआ जहां प्लांट के कर्मचारी रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे. हादसे के बाद कर्मचारियों की हालत गंभीर होने के बावजूद प्लांट प्रबंधन ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी. यह कोई पहला मामला नहीं है; पिछले कुछ महीनों में भी यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी और छोटे-बड़े हादसे होते रहे हैं.

Bokaro : सब्ज़ी के आड़ में चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ – भारी मात्रा में बोतलें, मशीन और केमिकल बरामद!

प्लांट का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. कोरोना महामारी के दौरान बोकारो स्टील प्लांट ने देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में ऑक्सीजन सप्लाई कर लोगों को जीवनदान दिया. लेकिन अब वही प्लांट अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और सतर्कता में चूक का प्रतीक बन गया है.

Bokaro : वाहन चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा गया – जानिए कैसे पुलिस ने किया खुलासा!

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय वहां काम कर रहे कर्मचारी पूरी तरह से हॉट मेटल में जल गए. घायल कर्मचारियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके परिवार और सहकर्मी चिंता में हैं. प्लांट प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है, जबकि कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी.

Bokaro : स्वामी नारायण टेम्पल और पहली बार सिंदरी – भक्तों के लिए सेक्टर 9 का खास आकर्षण!

स्थानीय लोग और कार्यकर्ता इस हादसे पर चिंता जताते हुए कह रहे हैं कि प्लांट की सुरक्षा मानकों में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केवल बड़े दावे और बयान देना पर्याप्त नहीं है; धरातल पर कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है.

Bokaro : दुर्गापूजा से पहले बोकारो पुलिस का मार्क डील, उपद्रवियों को सख्त चेतावनी – हर हाल में होगी कड़ी कार्रवाई!

बोकारो स्टील प्लांट के इस हादसे ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि उद्योगों में सुरक्षा और सतर्कता पर ध्यान देना ही सबसे बड़ा निवेश है. कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाला यह प्लांट अब अपने कर्मचारियों के लिए संकट का सामना कर रहा है.

रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.