बोकारो: शहर के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहे अवैध देह व्यापार का बोकारो पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में दो लोगों शनि कुमार (26 वर्ष, निवासी प्लॉट 155) और निखत प्रवीण (26 वर्ष, कोलकाता) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक श्री आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष दल ने संध्या समय छापा मारा.
Bokaro : हरला थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार!
पूछताछ में शनि कुमार ने बताया कि वह कोलकाता से महिलाओं को बुलाकर अपने किराए के मकान में देह व्यापार करवाता था. निखत प्रवीण इस धंधे में महिला उपलब्ध कराने में संलिप्त थी. पुलिस ने घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की, जिसमें विभिन्न ब्रांड के 10 कंडोम और एक सैमसंग मोबाइल फोन शामिल है.
Bokaro : पूर्व विधायक के घर सजी कन्याओं की पूजा, मातृशक्ति के सम्मान में विशेष अनुष्ठान!
इस मामले में बीएस सिटी थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 के तहत प्राथमिकी संख्या 212/25 दर्ज की गई है.
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट हादसा… ठेका मजदूर की मौत के बाद मचा हड़कंप!
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में अपराधमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
Bokaro : दुर्गापूजा मेले में भीड़ हुई फीकी, बारिश ने बिगाड़ा त्योहार का मज़ा, दुकानदार परेशान, अष्ठमी पर मेला सुनसान!
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और प्रशासन की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.
Bokaro : अक्षरा सिंह ने डांडिया में भक्ति गाया, झूमी भीड़!
इस कार्रवाई से बोकारो में अपराधियों के लिए चेतावनी संदेश गया है और पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर बनाए रखेगी.
अनिल कुमार, बोकारो.