बोकारो शहर में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित HSCL कॉलोनी की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
Bokaro : बिहार-झारखंड का पहला दिव्यांग कॉलेज बोकारो में खुलेगा!

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सेक्टर 1बी के मकान संख्या 351 से 366 के बीच हुआ. पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जोरदार आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर भागे और मौके पर भारी भीड़ जुट गई.
Bokaro : अवैध बालू खनन पर सीओ का वार… बोकारो नदी से ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार!
घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बिल्डिंग में प्रवेश पर रोक लगा दी है. आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कराया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.
Bokaro : जब नन्हें हाथों ने थामा कलम और लिखा पहला खत—देखिए बोकारो के डाक सप्ताह की खास झलक!
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इमारत की हालत लंबे समय से खराब थी. दीवारों में दरारें पड़ चुकी थीं और कई बार नगरपालिका को इसकी मरम्मत की मांग भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि हादसा दिन के समय होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.
Bokaro : कुर्मी समाज को ST में शामिल करने के विरोध में बोकारो में गरजे आदिवासी!

घटना के बाद कुछ परिवारों ने पास के पेड़ों और खुले मैदान में रात गुजारने का फैसला किया, क्योंकि उनके घरों का सामान मलबे में दब गया है. कई लोगों की घरेलू वस्तुएं और जरूरी कागजात भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
Bokaro : रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी!
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम और सिविल डिफेंस के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया है. भारी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है.
Bokaro : 1.5 करोड़ की सुपारी, शूटर का इनकार और विधायक ने खोला राज!
घटनास्थल पर कई राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवारों से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में इमारत की दीवारों में नमी और संरचनात्मक कमजोरी के कारण गिरने की आशंका जताई जा रही है.
Bokaro : भीषण आग से ढूंदीबाग बाजार में आधा दर्जन दुकानें खाक, लाखों का नुकसान!
पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि वे जर्जर इमारतों के पास न जाएं और किसी भी तरह की गतिविधि से पहले प्रशासन को सूचित करें.
अनिल कुमार, बोकारो.