Advertisement

Jharkhand : मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के विरोध में बोकारो में धरना!

देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में बेरमो स्थित जरीडीह मोड़ पर अंबेडकर विचार विकास मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. इस धरने में केवल दलित समुदाय ही नहीं बल्कि संविधान के पक्षधर अन्य लोग भी शामिल हुए.

Jharkhand : बोकारो में बड़ा हादसा टला, चार मंजिला बिल्डिंग ढही, लोग बाल-बाल बचे!

धरने में बैठकर प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति के नाम एक संयुक्त पत्र तैयार किया, जिसे दिल्ली भेजा जाएगा. इसमें पांच सूत्रीय मांगें शामिल हैं. इनमें मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई, हरियाणा के IPS वाई पूरण कमर की मौत के कारणों की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करना शामिल है.

Bokaro : बिहार-झारखंड का पहला दिव्यांग कॉलेज बोकारो में खुलेगा!

धरने में शामिल लोगों का कहना था कि संविधान और कानून का सम्मान करना हर नागरिक का दायित्व है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्यायपालिका और कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Bokaro : अवैध बालू खनन पर सीओ का वार… बोकारो नदी से ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार!

अंबेडकर विचार विकास मंच के संयोजक ने बताया कि धरना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के अंतर्गत आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि देशभर में न्यायपालिका के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए ऐसे आंदोलनों की आवश्यकता है.

Bokaro : जब नन्हें हाथों ने थामा कलम और लिखा पहला खत—देखिए बोकारो के डाक सप्ताह की खास झलक!

इस दौरान धरने में शामिल लोग बार-बार न्यायपालिका के सम्मान और संवैधानिक अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते रहे.