Advertisement

Bokaro : आद्रा मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू, कर्मचारियों और यात्रियों ने ली शपथ!

बोकारो: आद्रा मंडल में भारतीय रेलवे ने “स्वच्छता ही सेवा – 2025” और “स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत 1 अक्टूबर 2025 को बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए. इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों और स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता शपथ, श्रमदान, प्रभात फेरी और जागरूकता अभियान आयोजित किए गए.

Bokaro : दुर्गापूजा मेले में भीड़ हुई फीकी, बारिश ने बिगाड़ा त्योहार का मज़ा, दुकानदार परेशान, अष्ठमी पर मेला सुनसान!

बर्नपुर, बोकारो, गरबेता, कोटशिला और आद्रा स्टेशनों पर कर्मचारियों और यात्रियों ने स्वच्छता शपथ ली. साथ ही, स्वच्छता संदेश को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी बूथ का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें लोग “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश साझा करते नजर आए.

Bokaro : गुजरात के नीलकंठ मंदिर की तर्ज पर बना भव्य पंडाल, झारखंड के मद्य निषेध मंत्री ने किया पूजा-अर्चना!

मंडल रेलवे अस्पताल, आद्रा में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संतोष कुजूर के नेतृत्व में संयुक्त श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर, कॉलोनियों और कार्यालयों की सफाई की गई. स्थानीय नागरिक, कर्मचारी और अधिकारी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए.

Bokaro : अक्षरा सिंह ने डांडिया में भक्ति गाया, झूमी भीड़!

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल परिसरों और कॉलोनियों को स्वच्छ बनाना नहीं है, बल्कि यात्रियों और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रेरित करना भी है. उनका कहना है कि स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है.

Bokaro : दुर्गापूजा से पहले बोकारो पुलिस का मार्क डील, उपद्रवियों को सख्त चेतावनी – हर हाल में होगी कड़ी कार्रवाई!

अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को केवल एक अभियान न समझें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. उनका मानना है कि अगर हर नागरिक स्वच्छता को अपनाएगा तो समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा.

अनिल कुमार, बोकारो.