Advertisement

Jamui : ये तो अल्लाह मियां की देन है…सुनिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेतुका बयान!

जमुई : जिले में दो दिन से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में हालात सबसे खराब हैं. मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक पानी भर गया है. नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया है. मोहल्लेवासी नाराज हैं. गुस्साए लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हलीम को मौके पर बुलाकर बंधक बना लिया.

Munger : अबकी बार मुंगेर की गन-गुंडई पर पूरी लगाम?

लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद अफरोज आलम को कई बार शिकायत दी गई. कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्षद मौके पर भी नहीं पहुंचे. हालात बिगड़ने पर लोगों ने खुद अध्यक्ष को फोन कर बुलाया. जैसे ही वे पहुंचे, भीड़ ने उन्हें घेर लिया. घंटों तक बंधक बनाए रखा.

Patna : 65 लाख मतदाता लापता? बिहार में वोटर लिस्ट पर बवाल, पूर्व IAS भी सूची से बाहर!

घटनास्थल पर पत्रकारों ने जब अध्यक्ष से सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “यह तो अल्लाह मियां की देन है. जब अल्लाह बारिश करवा रहे हैं, तो हम क्या कर सकते हैं? पटना जैसे बड़े शहर डूबे हैं, तो जमुई डूब गया तो क्या बड़ी बात है?” उनके इस बयान से लोगों का गुस्सा और भड़क गया.

Hajipur : 145 सड़कें, 3 पुल… और 183 करोड़ का विकास!

विवाद बढ़ता देख अध्यक्ष ने मौके पर जेसीबी और मोटर से जलनिकासी शुरू करवाने का दावा किया. लेकिन लोगों का कहना है कि यह सब प्रेस और कैमरे की मौजूदगी में किया गया. असल में नगर परिषद के पास कोई स्थायी योजना नहीं है.

Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य

स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान अंसारी, मोहम्मद अनवर और मोहम्मद सलामूल ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर साल बारिश में यही हाल होता है. कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया.

Patna : सड़क पर हज़ारों छात्र… आखिर क्यों भड़का बिहार?

वार्ड नंबर 27 की यह घटना प्रशासन की नाकामी और जनता की टूटी उम्मीदों को दिखाती है. हालात नहीं सुधरे तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

जमुई से विवेक कुमार की रिपोर्ट ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *