Advertisement

Jahanabad : पति और बहू की कर दी जमकर कुटाई!

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद ज़िले में सोमवार को डीएम कार्यालय परिसर उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब एक महिला ने अपने ही पति और बहू की सरेआम पिटाई कर दी.यह मामला जमीन के बंटवारे से जुड़ा था, जिसे लेकर पूरा परिवार डीएम कार्यालय के भू अर्जन विभाग पहुंचा था.

Jamui : “पुल बहा, प्रशासन सोया! देखिए वायरल वीडियो…!

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला डंडे और थप्पड़ों से अपने पति और बहू को पीटती हुई दिखाई दे रही है.यह सब उस वक्त हुआ जब कार्यालय परिसर में अन्य लोग मौजूद थे, लेकिन कोई हस्तक्षेप करने की बजाय वीडियो बनाता रहा.

Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!

घटना जैसे ही शुरू हुई, डीएम कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई.वहां मौजूद कार्यालय कर्मी और आम नागरिक तमाशबीन बने खड़े रहे.काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा, लेकिन सुरक्षा या नियंत्रण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.

Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!

जानकारी के अनुसार, यह मामला नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव से जुड़ा है.पीड़ित महिला अपने पति, बेटा और बहू के साथ जमीन के बंटवारे से जुड़ी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची थी.महिला का आरोप है कि उसका पति धीरे-धीरे सारी जमीन एक बेटे और उसकी बहू के नाम कर रहा है, जबकि दूसरे बेटे को पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है.

Bihar Flood : गंगा घाट पर पानी-पानी! पटना में बाढ़ जैसे हालात – देखें घाटों की लाइव वीडियो!

इसी विवाद को लेकर जब परिवार भू-अर्जन कार्यालय पहुंचा तो महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला चिल्लाते हुए कह रही थी कि “मुझे और मेरे दूसरे बेटे को हिस्सा चाहिए, नहीं तो ऐसा ही बवाल होगा.”

Bihar : नाचते-गाते जा रहे थे कांवरिए… पलभर में उजड़ गया पूरा कारवां!

घटना के वीडियो सामने आने के बाद डीएम कार्यालय परिसर की सुरक्षा और अनुशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.जहां एक तरफ लोग न्याय की उम्मीद लेकर प्रशासन के पास पहुंचते हैं, वहीं इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं बल्कि सरकारी प्रतिष्ठानों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती हैं.

Jamui : विकास’ ने बंद किया पानी का रास्ता!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है.सूत्रों के अनुसार, संबंधित परिवार को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना पुलिस से संपर्क किया गया है.

Crime : शेखपुरा में गैंगस्टर स्टाइल में अपहरण… पेट्रोल खत्म हुआ, जिंदगी बच गई!

जहानाबाद की यह घटना ना सिर्फ पारिवारिक विवाद की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासनिक परिसरों में भी अब पारिवारिक झगड़े सरेआम होने लगे हैं.इस प्रकार की घटनाओं से प्रशासन की कार्यप्रणाली और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर कठोर समीक्षा की आवश्यकता है.

जहानाबाद से गौरव कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *