Advertisement

Bihar : स्वतंत्रता दिवस 2025: गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 19वीं बार फहराया तिरंगा!

पटना : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान एक बार फिर गवाह बना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक रिकॉर्ड का. सीएम ने यहां लगातार 19वीं बार तिरंगा फहराया, जो राज्य के इतिहास में एक नया मील का पत्थर है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंगा रहा, जहां हजारों लोग इस पल के साक्षी बने.

Nitish Kumar

युवाओं को रोजगार का वादा

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है और अब इसे बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने में बिहार आगे है और पुलिस बल में उनकी संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है.

Politics : पप्पू यादव बने बाढ़ पीड़ितों के ‘कैश मसीहा’,VIDEO वायरल!

विकास और कल्याण योजनाओं की झड़ी

सीएम ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान 430 नई विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने नई घोषणाओं में सभी पंचायतों में विवाह भवन निर्माण, प्रखंड स्तर पर ‘दीदी की रसोई’ सेवा (थाली मात्र 20 रुपये) और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही. साथ ही ज्यादा उद्योग लगाने वालों को सरकार मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराएगी.

Politics : SIR पर सुप्रीम कोर्ट का झटका!

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए राहत

सरकारी नौकरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अब केवल 100 रुपये कर दिया गया है, जबकि मुख्य परीक्षा में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि पर्व-त्योहार पर बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर लौट सकें, इसके लिए सरकार बस सेवा शुरू करेगी.

Politics : जदयू का गृहयुद्ध—सांसद अजय मंडल HIV पॉजिटिव?

स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर

नीतीश कुमार ने लालू राज का जिक्र करते हुए कहा कि पहले स्वास्थ्य केंद्रों की हालत खराब थी, लेकिन अब रोज 10 हजार मरीज आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के 21 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5400 बेड और अन्य मेडिकल कॉलेजों को 2500 बेड क्षमता वाला बनाया जा रहा है. सरकारी शिक्षकों की संख्या भी बढ़कर 5 लाख 12 हजार हो गई है.

Politics : राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ से कन्हैया “OUT”

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गांधी मैदान को सुरक्षा के लिहाज से कई सेक्टरों में बांटा गया था. 65 स्थानों पर 100 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात थे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही थी. बिहार पुलिस के जवानों ने परेड में अपना दमखम दिखाया.

Ara : आरा की बेटी ने संगीत की दुनिया में मचा दिया धमाल, जया प्रदा ने खुद किया सम्मानित!

देशभक्ति का माहौल

सुबह से ही पूरे बिहार में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही थी. घर-घर तिरंगा लहरा रहा था, चौक-चौराहों पर मिठाइयां बन रही थीं और सरकारी भवनों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक को सजाया गया था. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और लोगों से देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य भावना को मजबूत करने का आह्वान किया.

Bihar : 15 हीरो, एक मंच – बिहार पुलिस का शौर्य दिल्ली में गूंजेगा!

इस तरह 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान न सिर्फ एक जश्न का केंद्र रहा, बल्कि सीएम नीतीश कुमार की ऐतिहासिक उपलब्धि और नई घोषणाओं का मंच भी बना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *