Advertisement

Saharsa : 25 हज़ार का इनामी… अब जेल की सलाखों के पीछे!

सहरसा : जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बसनही थाना पुलिस ने 25 हज़ार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी भानु मंडल को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई चौक के पास की गई.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : दो वोटर लिस्ट विवाद में कांग्रेस की एंट्री!

पुलिस के अनुसार, भानु मंडल पर लूट, हत्या, रंगदारी सहित कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और फरार चल रहा था. उसके ऊपर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भानु मंडल अपने साथियों के साथ गोसाई चौक इलाके में मौजूद है. इस सूचना के आधार पर बसनही थाना पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर वहां छापेमारी की और तीनों को दबोच लिया.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : जंगलराज के युवराज मांगें माफी!

गिरफ्तार किए गए अन्य दो सहयोगियों के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि ये तीनों मिलकर कई अपराधों की योजना बना रहे थे. पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : डिप्टी CM का डबल वोटर कांड?

गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को सिमरीबख्तियारपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और हाल में किन वारदातों में इनकी संलिप्तता रही है.

ये न्यूज़ भी पढ़े : तेघड़ा से रीना कुमारी: जेडीयू से इनको टिकट क्यों मिलना चाहिए?

एसडीपीओ सिमरीबख्तियारपुर, मुकेश ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. भानु मंडल जैसे कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

सहरसा से विकास कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *