Advertisement

Hamirpur : ‘तुम मर जाओ मुझे छुटकारा मिल जाएगा’, मौत

Hamirpur : पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने खाया ज़हर, मौत

हमीरपुर. पत्नी के फोन पर छुटकारा देने की बात कहने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यूपी से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Hamirpur : सरकारी गौशाला में हर महीने लाखों का गोलमाल

सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी संजय अहिरवार पुत्र शिवबरन की शादी 1मई 2023 को थाना चरखारी के बमरारा गांव निवासी बैजनाथ की पुत्री रोशनी से हुई थी.होली के पहले संजय की पत्नी रोशनी मायके चली गयी थी.सोमवार को पत्नी से फोन पर बात हुई जिसमे रोशनी ने संजय से कहा कि तुम मर जाओ मुझे छुटकारा मिल जाएगा.पत्नी से बात करने के बाद संजय ने दोपहर दो बजे जहरीला पदार्थ खा लिया.

Hamirpur में हलचल: तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे!

परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर के नौबस्ता पहुंचते ही संजय ने जीवन की आखिरी सांस ली.इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.मृतक के पिता शिवबरन ने बताया कि मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. अभी दो माह पहले ही उसने यहां ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था. मृतक की डेढ़ वर्ष की एक बिटिया शनवी है. बताया कि मृतक के ससुर बैजनाथ दोनो को ससुराल में रहो तभी लड़की भेजूंगा की बात कहते थे. बताया कि मृतक का थाना समाधान में शिकायत का समाधान भी हुआ था.बताया कि मृतक की पत्नी रोशनी ने 15 दिन पहले बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *