गोपालगंज: जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास शनिवार सुबह शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. बाइक सवार शराब तस्कर ने गश्त पर निकले होमगार्ड जवानों की बाइक में तेज टक्कर मार दी, जिससे 30 वर्षीय अभिषेक शर्मा की मौत हो गई. घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए.
Bihar : छठ का वादा… तिरंगे में विदाई!
मृतक अभिषेक शर्मा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव के रहने वाले थे और उत्पाद विभाग में होमगार्ड जवान के रूप में तैनात थे. शनिवार सुबह वे अपने साथी जितेंद्र कुमार के साथ शराब तस्करी की सूचना पर गश्त कर रहे थे. तभी एक बाइक सवार शराब तस्कर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी.
Katihar : गरीबों का चावल चोरी! बोरी में निकली ईंट, ड्राइवर से ₹3 लाख कैश बरामद!
हादसे में अभिषेक और जितेंद्र दोनों घायल हो गए. अभिषेक के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Independence Day : आधी रात 12:01 बजे तिरंगा, 78 साल पुरानी परंपरा… सिर्फ पूर्णिया में!
घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. अभिषेक शर्मा 2019 में होमगार्ड जवान बने थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया..
Leave a Reply