समस्तीपुर:
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराती एक युवती का वीडियो वायरल होते ही रोसड़ा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया.मामला भिरहा भाभा दास वार्ड-11 का है. वीडियो में दिख रही युवती की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम नरफू पासवान है.
वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस उपनिरीक्षक शंभु कुमार ने बताया कि वे क्षेत्र में जांच के लिए निकले थे. उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवती का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भिरहा गांव में छापेमारी की, लेकिन युवती घर से फरार मिली. जबकि घर की तलाशी पर कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.
वीडियो परिजनों को दिखाया गया. उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रही युवती उनकी बेटी गुड़िया कुमारी ही है. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार असली है या नकली. साथ ही यह भी जांच हो रही है कि वीडियो का मकसद क्या था।
वहीं, गुड़िया कुमारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया. इसे सोशल मीडिया पर किसने अपलोड किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही युवती की गिरफ्तारी की जाएगी. पूरे मामले की गहराई से जांच हो रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस तरह के वीडियो समाज में डर का माहौल बनाते हैं. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में ऐसी हरकत करने से पहले सोचे. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
Leave a Reply