Advertisement

फर्रुखाबाद: दलित का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे आरोपी, SDM बोले-जांच जारी

रजनीकांत पांडेय, SDM सदर, फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित व्यक्ति ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाना अध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में दो व्यक्तियों डॉ. पी. खजूर और सोनू पास्टर पर धमकी, लालच और मानसिक दबाव डालने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.

प्रार्थी गोरेलाल पुत्र सोनेलाल, निवासी इंद्रा नगर ने बताया कि वो बाल्मीकि समाज से हैं और अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं. आरोप है कि डॉ. पी. खजूर और सोनू पास्टर इलाके में धर्म परिवर्तन का मिशन चला रहे हैं.

प्रार्थी का आरोप है कि दोनों आरोपी पहले लोगों को नौकरी और पैसों का लालच देते हैं, फिर धमकी देकर ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर करते हैं. यहां तक कि प्रलोभन न मानने पर हत्या तक की धमकी दी जाती है. गोरेलाल ने बताया कि 30 जून को आरोपी उनके घर आए और पूरे परिवार को धमकाया. इसके बाद देवी-देवताओं की तस्वीरों को अपमानित किया गया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई.

पीड़ित का यह भी आरोप है कि मोहल्ले के कई अन्य लोग भी इनके दबाव और बहकावे का शिकार हो चुके हैं, और कईयों पर अभी भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है.

SDM सदर रजनीकांत पांडेय ने बताया कि पूरी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जाएगा अभी जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *