पंचायत सहायक के द्वारा की गईं बेइज्जती से आहत होकर युवक ने ईट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.ये दिल दहला देने वाली वारदात थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव साहबगंज की है.जहां पंचायत सहायक नितिन की सोते समय ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई.सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया.परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी समरवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरती सिंह के मुताबिक, मृतक पंचायत सहायक नितिन अक्सर आरोपी समरवीर की समाज में बेइज्जती किया करता था. अपमान का बदला लेने के लिए समरवीर ने रात के अंधेरे में नितिन की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है, और पुलिस मामले में चार्जशीट की तैयारी कर रही है.
Leave a Reply