नालंदा : ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसों ने चार परिवारों की खुशियाँ छीन लीं. तीन किशोरियाँ तालाब और नदी में डूब गईं, वहीं एक बच्ची की मौत जर्जर मकान की दीवार गिरने से हो गई. सभी घटनाओं से इलाक़े में मातम पसरा हुआ है.
अस्थावां थाना क्षेत्र के अखिलेश पासवान की 14 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी रविवार की शाम खेत की ओर शौच के लिए गई थी, तभी पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई. देर शाम से लापता स्नेहा का शव सोमवार को बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग नदी से बरामद किया गया.
Politics : चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम मुहर!
नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बिगहा गांव में चार बच्चियाँ तालाब में नहाने गई थीं. नहाते वक्त दो बच्चियाँ – इंदल पासवान की पुत्री रिंकी कुमारी (10) एवं रामबालक राम की पुत्री सुहानी कुमारी (10) – गहरे पानी में चली गईं. गांव लौटकर अन्य बच्चियों ने घटना की जानकारी दी. स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा खरजम्मा गांव में सोमवार सुबह चार वर्षीय नैना कुमारी की मौत घर की पुरानी दीवार गिरने से हो गई. बच्ची सुबह दुकान से कुछ सामान लाने निकली थी, तभी अचानक दीवार गिर गई और वह दब गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन मॉडल अस्पताल लाए, जहां से विम्स पावापुरी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
सभी घटनाओं की सूचना पर संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुँची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट …
Leave a Reply