मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में कबाड़ दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है .घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है .घटना के बाद आक्रोशित लोगों का बवाल किया सड़क को जाम कर दिया है .घटना NH 28 मझौलिया के पास की देर रात की है .घटना को लेकर के परिजनो का आरोप है कि बच्चे के विवाद में घटना को अंजाम दिया है .
Purnia: नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, 2 करोड़ की स्मैक बरामद!
Bihar assembly election 2025: लाठीचार्ज पर क्या बोले PK?
मृतक की पहचान मो. गुलाब (उम्र 40 वर्ष) के रूप में किया गया है .घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है .सूचना के बाद मौके पर जिले के एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी टाउन बिनीता सिन्हा , समेत जिले के बड़े पदाधिकारी पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं .

हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के झोपड़ी और पुरानी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है .हालंकि आग पर काबू पा लिया गया है .तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है .आसापास के इलाक़े में पुलिस गश्ति बढ़ा दी गई है .कई थाने की पुलिस उग्र भीड़ को काफी मस्शकत के बाद समझा बुझा कर शांत कराया है .
वहीं मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है .इस पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा मो गुलाब को तीन गोली मारी गई थी, सदर थाना के द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है .परिजनों द्वारा जिस व्यक्ति को नामित किया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है .
Leave a Reply