लखीसराय/जमुई : लखीसराय-जमुई सीमा पर नवीनगर के हनुमान मंदिर के पास गुरुवार को सीएनजी टेंपो और खड़े ट्रक की टक्कर में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई. तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के थे. वे टेंपो से लखीसराय जा रहे थे.
Lakhisarai : बॉक्सिंग में गोल्ड, चेस में जीत और कबड्डी में दोहरी धमाल – यही है लखीसराय!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर भाग गया.
Chhapra : एक चैट से खुल गई असलहों की फुल फैक्ट्री!
मृतकों की पहचान सरोज कुमार (समस्तीपुर, उजियारपुर थाना), पंकज कुमार (नालंदा) और साहिल कुमार (नालंदा) के रूप में हुई है. घायलों में अजीत कुमार, अंकित कुमार गुप्ता (दोनों सिवान निवासी) और रौशन कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया.
Hajipur : ATM में घुसे लुटेरे, कैमरे पर किया स्प्रे… फिर भी पहचान छुप न सकी!
घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट और जमुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा. फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है
.Jamui : बुखार, सिरप और मल्टीविटामिन… सब नकली!
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों को हादसे की वजह बताया. ग्रामीणों ने मांग की कि इस इलाके में ट्रकों की अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाए.
लखीसराय/ जमुई से कृष्णदेव यादव-विवेक कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply