Advertisement

Chhapara : खून से लथपथ सड़क… और खौफनाक अंजाम!

छपरा : सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपरा गांव में एक सनकी युवक ने चाकू से हमला कर आठ लोगों को घायल कर दिया. हमले में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर है. उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. आरोपी की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बिट्टू तिवारी के रूप में हुई है. हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया. जिसकी इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?

घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तरैया अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से दो को पीएमसीएच रेफर किया गया. घायलों में डीह छपरा गांव के लाल बाबू गिरी का 5 वर्षीय बेटा अनीश गिरी, विकास महतो का 6 वर्षीय बेटा मोगल कुमार, डॉ. विपिन गिरी की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी, पंकज महतो की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, छिगन गिरी की 65 वर्षीय पत्नी सांवरिया देवी और सच्चिदानंद गिरी की 45 वर्षीय पत्नी रोमा कुंवर शामिल हैं.

Siwan : कट्टा-कारतूस के साथ पकड़े गए लूट के बादशाह!

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी बाइक से गांव पहुंचा था. वहां एक महिला से उसका विवाद हुआ. इसके बाद उसने चाकू से हमला शुरू कर दिया. हमले में कई महिलाओं और बच्चों के पेट में गंभीर चोटें आईं. कुछ का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Muzaffarpur : रक्षाबंधन पर छुआ दिल… ट्रांसजेंडर बहनों ने बांधी नगर आयुक्त को राखी!

घटना की सूचना पर एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. एसएसपी ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से बात की. पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *