Advertisement

Lakhisarai : विश्व पर्यटन दिवस पर चमका लखीसराय – अपनी मिट्टी से जुड़े देश-विदेश के 100 सितारे!

लखीसराय: धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक स्थलों से समृद्ध लखीसराय जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व पर्यटन दिवस पर रविवार को “रीकनेक्ट लखीसराय” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस चौथे संस्करण में देश-विदेश में रह रहे जिले के करीब 100 प्रवासी सेलिब्रिटी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन संभावनाओं और विकास योजनाओं पर अपने विचार साझा किए.

Lakhisarai : पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन, जूनियर कबड्डी विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित!

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किया. उन्होंने बताया कि लखीसराय में पर्यटन को लेकर पिछले एक वर्ष में कई उल्लेखनीय पहलें की गई हैं. इसमें बाल फिल्म महोत्सव, राज्य स्तरीय युवा उत्सव और आधा दर्जन से अधिक सांस्कृतिक महोत्सव शामिल हैं, जिनका मकसद जिले की लोकसंस्कृति और पर्यटन को नई पहचान देना है.

Bihar : ‘अमावां’ रेलवे हाल्ट का नाम अब नरसिंहपुर, गांववासियों की जीत, पहचान और सुविधा दोनों वापस मिली!

प्रवासियों ने कई रचनात्मक सुझाव दिए. शांतिनिकेतन के प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिंह ने लखीसराय में पाई जाने वाली प्राचीन मूर्तियों का जियो-टैग फोटो संग्रह तैयार करने की बात कही. जेएनयू की प्रो. डॉ. मीनू शर्मा ने पर्यटन प्रचार के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और फूड टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया. टेक्सास के शिव कुमार सिंह ने अशोक धाम मंदिर में लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने का सुझाव दिया. मोरवे डैम के आसपास एडवेंचर स्पोर्ट्स विकसित करने का विचार भी सामने आया.

Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांटी तलवार, कहा — अब ‘ओम क्रांति’ होगा!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिले के पंकज भारती द्वारा तैयार “राजस्व महा अभियान” गीत पूरे राज्य में प्रसारित हो रहा है. हाल ही में आयोजित लक्खी महोत्सव में आदिवासी समाज के ढोल वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता और कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार टीम में लखीसराय के खिलाड़ियों का 50 प्रतिशत तक प्रतिनिधित्व सराहनीय उपलब्धि है.

Politics : तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बताया ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’!

आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद और ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक नीरज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.