Advertisement

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!

खगड़िया में निकाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है, जो मुंबई में टेलर का काम करता था. घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में हुई.

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

दूल्हे के बड़े भाई मोहम्मद शमशाद ने बताया कि निकाह संपन्न होने के बाद रस्में चल रही थीं. इसी दौरान एक युवक आया और दूल्हे के बगल में कुर्सी पर बैठ गया. उसने अचानक बंदूक निकाली और एक गोली हवा में चलाई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उसने दूसरी गोली चलाई जो सीधे दूल्हे की गर्दन में लग गई. इरशाद खून से लथपथ वहीं कालीन पर गिर पड़ा.

Bihar News : मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो देशों की नागरिकता वाले धीरज तिवारी को दबोचा!

निकाह में मौजूद लोगों के अनुसार दुल्हन रुखसार खातून भी मंच पर थीं. हादसे के बाद उन्हें वहां से हटाया गया. अचानक हुए गोलीकांड से अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे को तुरंत खगड़िया शहर के बलुआही स्थित नेक्टर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेगूसराय रेफर किया गया. बेगूसराय से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Bihar News : कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सबसे हाई-अलर्ट सत्र!

जिस युवक ने फायरिंग की थी वह मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है. मामले की जांच जारी है.