आरा: शिक्षा का मंदिर या डांस बार? आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) में आयोजित डांडिया नाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने विश्वविद्यालय की साख और माहौल दोनों पर सवाल खड़ा कर दिया है. भोजपुर मुख्यालय आरा में डांडिया का क्रेज पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रहा है और इस बार विश्वविद्यालय परिसर भी पीछे नहीं रहा. लेकिन डांडिया के नाम पर जिस तरह की फूहड़ता परोसी गई उसने सबको हैरान कर दिया.

Bihar : पटना में रिश्वत का खेल बेनकाब! 30 हजार घूस लेते DRO रंगेहाथ पकड़ाए!
विश्वविद्यालय के कतिरा कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर भोजपुरी आइटम सॉन्ग गूंज रहे थे—“लागवेलु जब लिपस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट” और “कमरिया करे लपालप.” इन गीतों पर छात्रों और प्रतिभागियों ने जमकर ठुमके लगाए और पूरा कैंपस मानो डांस बार में बदल गया.
Ara : बिहार की झिझिया और गुजरात का डांडिया: संस्कृति और मर्यादा का अनुपम संगम!
जैसे ही कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और आयोजकों को निशाने पर ले लिया. किसी ने लिखा, “ये यूनिवर्सिटी है या डांस क्लब?” तो किसी ने कहा, “जहां कभी रिसर्च और ज्ञान की बातें होती थीं वहां अब अश्लील गीतों का जलवा है.” कई लोगों ने सवाल उठाया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसे आयोजनों की इजाजत किसने दी और आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर रोक क्यों नहीं लगाई.

Munger : मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म, रिश्तों को किया कलंकित!
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले आयोजित किया गया था. हजारों की भीड़ के बीच मंच से ऐसे गीत बजने पर अब लोग आयोजकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या शिक्षा के मंदिर में डांडिया के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता पर लगाम लगेगी या यह सब ऐसे ही चलता रहेगा.
