Advertisement

विश्व कमल संस्थान: पिता के कदमों पर बेटों का कदमताल, गरीबों के बीच कंबल वितरण

खोदावंदपुर, बेगूसराय। मेरे पिता कहते थे कि खुद को खोजने का तरीका यह है कि खुद को दूसरों की सेवा में खो दो। मेरा मानना है कि जब हम दूसरों की सेवा करते हैं, तो हम स्वयं पर भी काम कर रहे होते हैं; सच्ची करुणा का हर कार्य, हर शब्द, हर भाव स्वाभाविक रूप से हमारे हृदय को भी पोषित करता है। उक्त बातें प्रखंड के मेघौल वार्ड 14 में फ्लाईट लेफ्टिनेंट स्मृति शेष विश्व मोहन शर्मा के जन्म जयंती के मौके पर सोमवार को विश्व कमल संस्थान मेघौल द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विनय शर्मा ने कही.

कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी कार्यालय व रेल पुलिस पटना में पदस्थापित एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। ठंड के मौसम में गरीब ,दिव्यांग, विधवा और वृद्ध जनों के बीच मुक्त कंबल का वितरण कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है । समाज के हर सक्षम लोगों को अपने आस-पास की जरूरतमंदों के बीच यथासंभव मदद और सहयोग करना चाहिए, यही मानवता है और मानव जीवन की सार्थकता भी है।

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!
Bihar News : बेगूसराय की शालिनी ने जीता डबल गोल्ड, बिहार को गर्वित किया!

उन्होंने कहा विश्व मोहन शर्मा को मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं वह एक नेक इंसान थे। आज उनके पुत्रों ने उनकी स्मृति में जो यह नेक काम कर रहा है बैकुंठ लोक से वह इसे देख रहे होंगे और आत्मा को सुकून मिल रहा होगा ।आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के संरक्षक विश्व मोहन शर्मा के पुत्र विनय शर्मा ने किया।

दिल्ली हाईकोर्ट की वकील स्मिता कुमारी ने कहा कि सेवा ही जीवन का सार है। महान कार्य छोटे-छोटे कार्यों से बनते हैं।

Bihar News : बिहार में 5 IAS अफसरों का बड़ा ट्रांसफर—कौन कहां भेजा गया?

कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सिने अभिनेता अमिय कश्यप ,जद यू नेता पंकज सिंह पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा पूर्व मुखिया लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह पूर्व सरपंच गोविंद प्रसाद सिंह सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया तथा इस कार्य के लिए शर्मा परिवार के प्रति आभार जताया ।इस अवसर पर स्वर्गीय की धर्मपत्नी कमला शर्मा एवं स्मिता कुमारी सहित आगत अतिथियों को शाल डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में करीब 1000 वृद्ध, दिव्यांग, विधवा ,एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच मुफ्त कंबल का वितरण किया गया । धन्यवाद ज्ञापन पंकज शर्मा ने किया ।मौके पर सुरेंद्र शर्मा उर्फ घूटर , कृष्णकांत शर्मा ,अमरेंदर प्रसाद सिंह ,भाजपा नेता डॉक्टर रंजीत प्रसाद सिंह सहित दर्जनों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे।