Advertisement

Lakhisarai : 81 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज, 4 करोड़ को आवास—डिप्टी सीएम ने साझा किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड!

लखीसराय: केआरके हाई स्कूल मैदान में पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और डीएम मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का थीम “विकसित भारत का अमृत काल में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल” रखा गया है.

Politics : ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती दी! गठबंधन का खत, सीटों की मांग और बिहार की सियासत में हंगामा!

उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 81 करोड़ लोगों को अनाज और 4 करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराया है. केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण और देश के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने मैदान में लगी आकर्षक चित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इसमें खासतौर पर बिहार के विकास के आयामों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जो आम जनता के लिए प्रेरक और उपयोगी साबित होगी.

Bihar : किशनगंज में युवक ने कब्र से तांत्रिक का शव निकाला और सिर काट लिया!

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और डीएम ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. साथ ही विकसित भारत : विकसित बिहार हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया. डिप्टी सीएम ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लखीसराय पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक भेंट की.

Politics : सासाराम में जदयू कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, सीएम नीतीश के संवाद कार्यक्रम से पहले हंगामा!

केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के प्रमुख कुमार सौरभ ने कहा कि यह प्रदर्शनी पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है. इससे पहले जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विकसित भारत बनाने का संदेश दिया गया.

Politics : माइक खराब, नारे लगे ‘मुर्दाबाद’, लेकिन नीतीश ने जनता को किया विकास का भरोसा!

कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग और लीड बैंक सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए. प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया.

Politics : ‘साबित करो कि मैंने कभी किडनी मांगी’ रोहिणी का सोशल मीडिया अल्टीमेटम, राजनीति छोड़ने तक की धमकी!

केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी नवल किशोर झा, ग्यास अख्तर और सुदर्शन किशोर झा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. यह जागरूकता प्रदर्शनी 28 सितंबर तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.