दरभंगा/भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच विजिलेंस विभाग ने मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दरभंगा और भागलपुर में एक साथ छापेमारी करते हुए विजिलेंस की टीम ने बिजली विभाग (भवन निर्माण विभाग) के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) प्रणव कुमार के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी, कीमती दस्तावेज़, बैंक पासबुक और संपत्ति के कागज़ात बरामद किए हैं.
Bihar : गयाजी एयरपोर्ट पर हड़कंप, इलाज के लिए दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से निकले 10 जिंदा कारतूस!
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. इसी आधार पर पटना मुख्यालय से 12 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने आज तड़के दरभंगा के हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराए के मकान और भागलपुर के आवासीय घर पर एक साथ दबिश दी.
दरभंगा में विजिलेंस टीम ने सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू की. टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था. जांच के दौरान अधिकारियों को बड़ी मात्रा में नकदी, फिक्स डिपॉजिट के दस्तावेज़, ठेकों और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी फाइलें तथा पावर प्रोजेक्ट से संबंधित रिकॉर्ड मिले. टीम ने मौके से एक स्कूटीव इंजीनियर को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Politics : 2003 के हत्या मामले में RJD विधायक रीतलाल को सशर्त जमानत!
वहीं भागलपुर में भी विजिलेंस की टीम ने अभियंता प्रणव कुमार के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अभियंता स्वयं मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिजनों से टीम ने पूछताछ की. टीम ने वहां से कई संदिग्ध फाइलें, भूमि पंजीकरण से जुड़े कागजात और बैंक स्टेटमेंट बरामद किए हैं.
Rohtas : लिट्टी बाबू बन गए SVEEP शुभंकर, मतदाताओं को करेंगे जागरूक!
विजिलेंस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति और विभागीय भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. प्रारंभिक जांच में भारी मात्रा में नकदी, ज़मीन के कागज़ात और बैंक लेन-देन के सबूत मिले हैं. जांच अभी जारी है.
Lakhisarai : एक फुटबॉल मैच, एक बड़ा संदेश — हर वोट कीमती!
इस कार्रवाई के बाद बिजली और भवन निर्माण विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है. कई अफसर दफ्तरों से नदारद हैं और विजिलेंस की टीम से संपर्क से बच रहे हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुछ और अधिकारियों पर भी जांच की तलवार लटक रही है.
Jahanabad : दाखिल-खारिज के नाम पर ₹5000 की रिश्वत, राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार!
विजिलेंस को हाल ही में शिकायत मिली थी कि अभियंता प्रणव कुमार ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. ठेके और निर्माण कार्यों में रिश्वतखोरी के आरोप भी लगे थे. इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद ही विजिलेंस मुख्यालय ने रेड का आदेश जारी किया.
Bihar : SIR विवाद – सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगी 3.66 लाख वोटर्स की जानकारी!
इस कार्रवाई में डीएसपी स्तर के अधिकारी, एसटीएफ के जवान, डीआईयू यूनिट के सदस्य और स्थानीय पुलिस शामिल रहे. फिलहाल नकदी की गिनती और दस्तावेजों की जांच चल रही है. विभाग का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए, तो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.