वैशाली: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन वैशाली में सियासी तूफान उठा. महुआ के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान कुछ RJD समर्थकों ने BJP-RSS के खिलाफ नारेबाजी की और मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Bihar : मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन पर 7.42 लाख का बकाया! निगम ने नोटिस जारी किया, क्या होगी नीलामी?
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि तेजस्वी को बस की छत से भाषण देना पड़ा. तेजस्वी ने कहा, “जब हम सत्ता में आएंगे तो बेरोजगारी खत्म करेंगे. वोट चोर गद्दी छोड़!” वहीं, उनके भाषण के दौरान समर्थक PM मोदी पर अपशब्द बोलते रहे. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है.
Politics : RJD में बवाल… रोहिणी ने RJD को अनफॉलो किया!
तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि पिछले 20 सालों में NDA सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का इस्तेमाल करके विपक्ष को परेशान किया जा रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है. तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर चुनाव में बदलाव लाएँ.
Lakhisarai : मंच पर हुंकार, कुर्सियों पर सन्नाटा! क्या JDU ने भी छुट्टी ले ली?
समस्तीपुर और हाजीपुर में अपनी रैलियों में तेजस्वी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह धमकी दे रहे हैं और प्रशासनिक दखल से विपक्ष को दबाया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा, बिहार की जनता जानती है, पिछली बार भी वोट चोरी हुई थी. इस बार कोई बेईमानी नहीं होगी.
Politics : तेजप्रताप की चेतावनी: बहन की इज़्ज़त पर कोई हाथ डाले तो सुदर्शन चक्र चलेगा!
इस विवादित जनसभा ने सियासी गलियारों में हलचल और गर्मागर्मी पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और समर्थकों के नारेबाजी ने BJP और RJD के बीच बहस और बढ़ा दी है.
Politics : चारा चोरों को चुनोगे या किसानों का मसीहा? नित्यानंद राय का महागठबंधन पर तंज!
तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि उनकी सरकार आने पर कारखाने, रोजगार और विकास सुनिश्चित होंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे विवादित नारेबाजी वाले कार्यक्रम से पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा या नहीं.