Advertisement

Vaishali : मंत्री मंच पर, लेकिन जनता ने कर दी नारेबाजी!

वैशाली जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र के साइन गांव में मंगलवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हंगामा हो गया. मंच पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद मौजूद थे.

Nalanda : पंचाने और लोकाइन नदी ने छीनी दो परिवारों की खुशियां

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू कीं, तभी अचानक ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने मंच से ही साफ कहा कि पिछले 5 वर्षों में उनके गांव की सड़क तक नहीं बनी. ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्यों का दावा करने वाली सरकार ने उनके क्षेत्र को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है.

Bihar : कोसी बराज से 34 गेट खुले, बिहार में बाढ़ के हालात!

लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि “सड़क नहीं तो वोट नहीं”. उनका साफ कहना था कि अगर इस बार सड़क नहीं बनी तो वे चुनाव में वोट देने नहीं जाएंगे. ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि इस बार विधायक को बदला जाना चाहिए

.Motihari : देश की शान बनी टारगेट – मोतिहारी में वंदे भारत पर पत्थरबाजी!

हंगामे के दौरान मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद और विधायक सिद्धार्थ पटेल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. स्थानीय विधायक ने भी भरोसा दिलाने की कोशिश की कि सड़क निर्माण का काम जल्द कराया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच साल से केवल आश्वासन ही मिल रहा है.

Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!

इस घटना के बाद माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. हालांकि प्रशासन और स्थानीय नेताओं की पहल से स्थिति को संभाला गया. लेकिन ग्रामीणों के गुस्से ने साफ कर दिया है कि सड़क निर्माण इस बार चुनावी मुद्दा बन सकता है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.