Advertisement

Vaishali : गोरौल जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा, प्रशासन के नियम फेल!

वैशाली: वैशाली जिले के गोरौल में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर निकाले गए जुलूस ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गोरौल चौक से निकले इस जुलूस में खुलेआम डीजे बजाया गया और डीजे के ऊपर फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए कुछ लोग नजर आए. डीजे की धुन पर नाचते-गाते लोग भी इसमें शामिल थे.

Rohtas : सासाराम की गर्मी में भी तेजस्वी की हुंकार!

सरकार और प्रशासन की रोक-टोक के बावजूद इस तरह का जुलूस निकलना और झंडा लहराया जाना अब विवाद का विषय बन गया है. जुलूस का वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया, लेकिन जब तक कार्रवाई होती, झंडा हटा लिया गया था.

Vaishali : सेना में सेवा की परंपरा… और अब एक और वीर गाथा।

हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. गोरौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो हमारे पास भी आया है. स्थान चिन्हित किया जा रहा है और जो भी उपद्रवी इसमें शामिल थे, उन्हें पहचानकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Bihar : पटना में पसीने से बेहाल लोग… मगर चंपारण और मधुबनी में बादल बरसाएंगे कहर!

इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारी का दावा किया गया था, लेकिन जुलूस के दौरान मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं दिखा.

Vaishali : लोन के नाम पर जालसाजी, गरीब महिलाओं के आंखों में आंसू!

पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.