Advertisement

Politics : उपेंद्र कुशवाहा बोले- वार्ता अभी बाकी है, मीडिया में फैलाया जा रहा है भ्रम!

पटना: एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार देर शाम फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर सियासी हलचल बढ़ा दी. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स पर सवाल उठाते हुए कहा, एंकर इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए… मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह चाल है, धोखा है. आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.

Politics : सरकारी अस्पताल में राजनीतिक पोस्टर, चुनाव आयोग की निगरानी सवालों में!

कुशवाहा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. उन्होंने साफ संकेत दिया है कि बिहार NDA में सीट बंटवारे या किसी संभावित सियासी फेरबदल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है. हालांकि कुशवाहा ने यह नहीं बताया कि वे किस ‘प्लांटेड खबर’ की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन यह साफ कर दिया कि वार्ता (संभवतः सीट शेयरिंग या गठबंधन के अंदर चल रही बातचीत) अभी खत्म नहीं हुई है.

Politics : मुजफ्फरपुर से बड़ा सरप्राइज: अजय निषाद और पत्नी रामा निषाद ने की बीजेपी में वापसी!

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि फेसबुक के जरिए ऐसा बयान देना इस बात की ओर इशारा करता है कि एनडीए के भीतर अभी सबकुछ सहज नहीं है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में उपेंद्र कुशवाहा या जेडीयू-बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण आता है या नहीं.