Advertisement

Politics : तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के तेजप्रताप, राजद को चुनावी मुसीबत का इशारा!

जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियां अपने समर्थकों को संगठित करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव जहानाबाद जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र स्थित लखवार हाई स्कूल में जनता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और अपने परिवार पर भी इशारों-इशारों में हमला किया.

Motihari : एनडीए ने चुनावी तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल!

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग उनका भला नहीं कर सकते, वे राज्य के आम लोगों का भला कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर प्रबंध किए जाएंगे, ताकि छोटे-छोटे बच्चे राजनीति छोड़ कर अपने काम-धंधे पर ध्यान दें.

Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता जुटी थी, जिसे देखकर तेजप्रताप यादव भी गदगद नजर आए. उन्होंने घोषी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने की बात कही. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजप्रताप के इस कदम से महागठबंधन को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Ara : बिहार चुनाव में अब नया ट्रेंड – नाराज़गी का इलाज चॉकलेट से!

घोषी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में महागठबंधन का कब्जा है, लेकिन तेजप्रताप के सक्रिय राजनीति में आने से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं. उन्होंने अपने संबोधन में जनता से सीधे संवाद किया और आगामी चुनाव में युवाओं और आम लोगों के हितों पर ध्यान देने की बात कही.

Politics : तेजस्वी, अखिलेश और रोहिणी आचार्य संग राहुल गांधी… वोटर अधिकार यात्रा में ताक़त का प्रदर्शन!

राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव का यह बयान और सक्रियता राजद के लिए मुसीबत बन सकती है. उन्होंने तेजस्वी यादव समर्थकों को भी नसीहत दी कि केवल नाम लेने से कोई सुधार नहीं होगा, बल्कि वास्तविक कार्य और जनता की भलाई पर ध्यान देना जरूरी है.

Kishanganj : OBC में दर्जनों जातियां शामिल… लेकिन सुरजापुरी समाज अब भी बाहर!

तेजप्रताप यादव के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है.

रिपोर्ट: गौरव कुमार, जहानाबाद.