तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने पुराने घर यानी राजद (RJD) पर निशाना साधा है. पार्टी में दोबारा शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने साफ कहा — “मैं आरजेडी में लौटने से बेहतर मौत पसंद करूंगा.” तेजप्रताप ने कहा कि वे सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि उनके लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे अहम हैं.
Bihar Election : इनकम टैक्स का नोटिस मिला, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी! पप्पू यादव का भावुक जवाब वायरल!
राजद से निष्कासन के बाद तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और इस बार वे महुआ सीट से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं, और लोग उन्हें प्यार व भरोसा दोनों देते हैं.
Bihar Election : 12 हजार ट्रेनें बिहार के लिए? लालू बोले PM का वादा निकला सफेद झूठ!
तेजप्रताप ने अपने बयान से एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनका संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि वैचारिक भी है. उन्होंने कहा, “मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं. मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे ऊपर हैं.”


























