Advertisement

Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल से 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर राजनीतिक हलचल मचा दी है. तेजप्रताप ने खुद घोषणा की कि वे इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे — यही सीट है, जहां इस वक्त RJD के विधायक मुकेश कुमार काबिज हैं.

Bihar Election : जनसुराज की दूसरी सूची जारी: 65 उम्मीदवारों में समाज के हर वर्ग को मिली हिस्सेदारी!

सबसे बड़ी बात यह है कि तेजप्रताप की लिस्ट में 10 ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में RJD के विधायक हैं. यानी यह मुकाबला अब सीधा “घर के भीतर” होने जा रहा है. महुआ, सीतामढ़ी, शाहपुर, बख्तियारपुर, अतरी, मनेर, महनार और बनियापुर जैसी सीटों पर तेजप्रताप के उम्मीदवार मैदान में हैं. विश्लेषक मानते हैं कि यह कदम सीधे तौर पर पिता लालू और छोटे भाई तेजस्वी यादव के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाने वाला है.

Bihar Election : IRCTC घोटाले में लालू परिवार फंसा, चुनाव से पहले RJD की मुश्किलें बढ़ीं!

जनशक्ति जनता दल की सूची में कई नए और युवा चेहरों को मौका मिला है, जिनमें दो महिलाएँ भी शामिल हैं. तेजप्रताप ने यहां तक कि महागठबंधन की घटक पार्टियों कांग्रेस और माले की सिटिंग सीटों — हिसुआ, विक्रमगंज और डुमरांव — पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बनेंगे तीसरे मोर्चे का चेहरा? ओवैसी और पारस के साथ नई राजनीतिक चाल!

तेजप्रताप ने इस बार एनडीए के गढ़ों पर भी चोट की, बीजेपी की 5 और जेडीयू की 2 सिटिंग सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं. यानी इस बार तेजप्रताप की रणनीति सिर्फ “बगावत” नहीं बल्कि “पूरा बिहार में पहचान” बनाने की है.

Bihar Elections : महुआ में तेजप्रताप यादव सक्रिय! कौन जीतेगा और कौन हारेगा, सबकी नजरें यहां!

राजनीतिक जानकार इसे तेजस्वी के खिलाफ सीधा सियासी चैलेंज मान रहे हैं. वहीं तेजप्रताप का कहना है कि “यह लड़ाई विचारधारा की है, परिवार की नहीं.” हालांकि अंदरखाने में माना जा रहा है कि यादव परिवार में यह बगावत अब खुली जंग में बदल चुकी है.


तेजप्रताप ने जारी की 21 कैंडिडेट्स की लिस्ट
क्र. कैंडिडेट विधानसभा
1 तेजप्रताप यादव महुआ
2 विकास कुमार कवि बेलसन
3 मदन यादव शाहपुर
4 डॉ. गुलशन यादव बख्तियारपुर
5 अजीत कुशवाहा बिक्रमगंज
6 नीरज राय जगदीशपुर
7 अविनाश अत्री
8 प्रेम कुमार वजीरगंज
9 अवध किशोर झा बेनीपुर
10 शंकर यादव मनेर
11 दिनेश कुमार सूर्या दुमाओ
12 आशुतोष गोबिंदगंज
13 मीनू कुमारी पटना साहिब
14 संजय यादव मधेपुरा
15 तौरीफ रहमान नरकटियागंज
16 धर्मेन्द्र क्रांतिकारी बरौली
17 ब्रज बिहारी भट्ट कुचायकोट
18 रवि राज कुमार हिसुआ
19 जय सिंह राठी महनार
20 पुष्पा कुमारी बनियापुर
21 सुरभि यादव मोहिउद्दीन नगर