बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव damage control और internal review mode में आ गए हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को वे अपने पटना स्थित सरकारी आवास 1, पोलो रोड पर पार्टी की बैठक करेंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पराजित सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया है, जहां वे व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर हार के कारणों की जानकारी लेंगे.
Bihar News : जदयू की जीत पर पीके का ‘संन्यास’ पोस्टर… क्या सच में छोड़ेंगे राजनीति?
बैठक सुबह 11 बजे होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों से ग्राउंड रिपोर्ट, संगठन की कमजोरियां, बूथ लेवल मैनेजमेंट, रणनीति, प्रचार और नेतृत्व से जुड़ी कमियों पर बातचीत होगी. साथ ही भविष्य के राजनीतिक प्लान और संगठन में संभावित बदलावों पर भी चर्चा हो सकती है.
Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!
इसके अलावा, पार्टी के अंदर हाल ही में बढ़े असंतोष और विवादों को देखते हुए, मीटिंग का फोकस एकजुटता, संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व पर भरोसा बहाल करने पर भी रह सकता है. बैठक से RJD की आगामी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण संकेत मिलने की उम्मीद है.

























