Advertisement

Bihar Election : काउंटिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने की पार्टी नेताओं से बातचीत, फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम से एक दिन पहले गुरुवार को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की. उन्होंने मतगणना की तैयारियों, एजेंटों की नियुक्ति और केंद्रवार समन्वय पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि पार्टी पूरी तरह से सतर्क और तैयार है.

Bihar Election : वैशाली में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-पूजन!

तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा — “हमारे सभी प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ता मतगणना को लेकर सतर्क रहें. हर मत की निगरानी पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए. लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि है, और हमें जनता के विश्वास की रक्षा करनी है.” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो सके.

Bihar Election : भाजपा ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में ‘जंगलराज’ पर हमला, लालू-तेजस्वी पर तंज!

तेजस्वी ने इस दौरान भाजपा और जदयू पर मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने लिखा कि “हमारे विरोधी पहले ही हार मान चुके हैं, अब वे प्रशासनिक दबाव के जरिये माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है.

Bihar Election : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर केस दर्ज, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अराजकता फैलाने का आरोप!

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता, भोला यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सभी को अपने-अपने जिलों में मतगणना एजेंटों से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar Election : चुनाव नतीजे से पहले पटना में गरजा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर!

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मतगणना के दौरान संयम और अनुशासन बनाए रखें, अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें. उन्होंने कहा कि “जनता ने परिवर्तन का फैसला दे दिया है, अब बस नतीजों का इंतजार है.”