Advertisement

Politics : अबकी बार… क्या तेजस्वी का वादा चलेगा बिहार में?

जहानाबाद के गांधी मैदान में मंगलवार को राजद की बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई. विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारी बारिश के बीच उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला.

Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!

तेजस्वी ने नारा दिया— “2005 से 25 बहुत हुआ नीतीश”. उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को सिर्फ ठहराव और बदहाली दी है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, जबकि हत्या और अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Politics : नेताओं की फोटो गायब, छोटे सरकार का जलवा कायम – ये है बिहार की राजनीति!

तेजस्वी ने भीड़ से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए सरकार को उखाड़ फेंके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनी तो पढ़ाई, दवाई और कमाई की पूरी व्यवस्था होगी. बंद चीनी मिल और जूट मिलों को फिर से चालू किया जाएगा तथा उद्योग-धंधे स्थापित होंगे ताकि बिहार का कोई नौजवान रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाए.

Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!

मुख्यमंत्री के वादों पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार सिर्फ उनकी घोषणाओं की नकल करती है. “मैंने जब पेंशन 1500 रुपये करने की बात कही, तो इन्होंने 400 से बढ़ाकर 1100 किया. मैंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया, तो इन्होंने 125 यूनिट कर दिया.”

Politics : गाय, धर्म और सत्ता – बिहार चुनाव में नया समीकरण तैयार!

तेजस्वी ने जनता को चेतावनी दी कि सरकार चुनावी वादों में ₹10,000 या ₹1 लाख देने का लालच दिखा रही है, लेकिन चुनाव के बाद यह पैसा वसूला जाएगा.

Politics : 1050 एकड़ जमीन, 10 लाख पेड़… सब अडाणी के नाम? कांग्रेस का मोदी पर वार!

सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा— “मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, लेकिन मेरी जुबान पक्की है. मैं जो कहता हूं, वह करता हूं.”

Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!

इस मौके पर राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक सुदय यादव, सतीश दास और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट: गौरव कुमार, जहानाबाद.