बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव अब संगठन और रणनीति को सुधारने में जुट गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने 26 नवंबर से पटना स्थित राजद कार्यालय में 119 हारी हुई सीटों की समीक्षा शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव इस दौरान हारे हुए प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों और पार्टी के प्रधान महासचिवों से वन-टू-वन बैठक करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव इस समीक्षा के माध्यम से हार के पीछे की वजहों को समझना चाहते हैं. बैठक में वे बूथ-स्तर की रिपोर्ट, मतदान पैटर्न, विभिन्न सामाजिक वर्गों का वोट शेयर, सहयोगी दलों के प्रदर्शन और चुनावी रणनीति पर विस्तृत फीडबैक लेंगे. चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद ही उन्होंने सभी हारे प्रत्याशियों से भितरघातियों की सूची मांगी थी.
Bihar News : Politics या बदले की कार्रवाई? 20 साल बाद… राबड़ी देवी को घर खाली करने का आदेश!
समीक्षा बैठक दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 26 से 30 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 1 से 5 दिसंबर तक विधानमंडल सत्र के कारण बैठक रोकी जाएगी. दूसरा चरण 6 से 9 दिसंबर तक आयोजित होगा. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों के आधार पर संगठनात्मक सुधार और नई रणनीति पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
Bihar News : नए मंत्री… और पहले दिन ही सख्त चेतावनी — भू माफियाओं पर साइलेंट एक्शन!
पहले दिन मगध प्रमंडल के हारे प्रत्याशियों को बुलाया गया. चुनाव परिणाम के बाद 14 नवंबर से तेजस्वी यादव मीडिया और सार्वजनिक अपीयरेंस से दूरी बनाए हुए थे. अब वे सीधे अपने प्रत्याशियों से बातचीत कर हार का कारण समझने का प्रयास कर रहे हैं. पार्टी के अंदर माना जा रहा है कि समीक्षा के निष्कर्षों के आधार पर बड़े स्तर पर बदलाव और कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं.
Bihar News : टिकट बेचने का आरोप — नाराज़ नेता पहुँचे राहुल गांधी के दरवाज़े!
इस समीक्षा बैठक से राजद के लिए भविष्य की रणनीति और अगले चुनावों की तैयारियों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.


























