Advertisement

Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला है. मंगलवार को तेजस्वी ने पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह वीडियो सांग जारी कर जनता के मुद्दों को उठाया.

Politics : नेताओं की फोटो गायब, छोटे सरकार का जलवा कायम – ये है बिहार की राजनीति!

वीडियो में तेजस्वी ने जनता की आवाज़ को सामने रखते हुए कहा – “अब हमको माफ करो, 20 साल से तुम्हारी ही सरकार है, फिर भी बिहार का युवा बेरोजगार है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए केवल जुमलेबाज़ी और खोखले वादों पर टिका है, जबकि रोजगार और विकास के मुद्दे पर पूरी तरह असफल साबित हुआ है.

Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिहारवासियों के वोट का अपमान किया है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक जनता को केवल वादों के सहारे बहलाया जाएगा? वीडियो में ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का संदेश भी दिया गया.

Politics : गाय, धर्म और सत्ता – बिहार चुनाव में नया समीकरण तैयार!

तेजस्वी का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब राज्य में चुनावी माहौल गरम है. एनडीए लगातार प्रधानमंत्री के दौरे और विकास योजनाओं का प्रचार कर रही है, जबकि महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को मुद्दा बना रहा है.

Politics : 1050 एकड़ जमीन, 10 लाख पेड़… सब अडाणी के नाम? कांग्रेस का मोदी पर वार!

इधर बीजेपी ने भी सोशल मीडिया पर पलटवार शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी को “नौसिखिया नेता और जुमलेबाज़” करार देते हुए कहा कि उनके पास जनता की समस्याओं का ठोस समाधान नहीं है.

Politics : स्कीम के नाम पर जालसाजी… तेजस्वी यादव पर FIR!

स्पष्ट है कि इस बार का चुनाव केवल रैलियों तक सीमित नहीं रहेगा. सोशल मीडिया और वीडियो प्रचार से ही असली चुनावी जंग लड़ी जाएगी.