Advertisement

Politics : भाजपा की औकात नहीं कि बिहार में अकेले चुनाव लड़े, तेजस्वी ने कसा तंज!

पटना: बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि “जब तक भाजपा नेता लालू यादव और मुझे गाली नहीं देंगे, उनका पेट नहीं भरता.”

Politics : पार्टी का झंडा बन गया ‘डंडा’… और नेताओं की झड़प बनी जनता का हिट शो!

जेपी नड्डा के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बताइए, अब तक क्यों नहीं बदले गए?”
तेजस्वी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नड्डा वोट खरीदने के लिए दिल्ली से पांच बस्ते पैसे लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इस पार्टी का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है.

Details: सिकटा विधानसभा चुनाव 2025 (Sikta Assembly Election 2025)

तेजस्वी ने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि “अगर हिम्मत है तो भाजपा बिहार में अकेले चुनाव लड़े. भाजपा की औकात नहीं है कि वह यहां अकेले मैदान में टिक सके.”

Politics : राजनीति में शंकराचार्य? मांझी ने कह डाला गंदा आदमी…!

तेजस्वी यादव के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. एक ओर जहां भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इन बयानों के जरिये भाजपा को घेरने में जुटा है.

Gayaji : मोक्षभूमि गयाजी में बाबा बागेश्वर – पिंडदान से कथा तक, भक्तों में उत्साह!

विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए ऐसे तीखे बयान सिर्फ माहौल गरमाने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव का यह हमला साफ संकेत देता है कि राजद भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंदी मानकर सीधी टक्कर देने की रणनीति पर काम कर रही है.

Politics : मां सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान…बांसुरी स्वराज का गया जी से बड़ा संदेश!

बहरहाल, जेपी नड्डा की बिहार यात्रा और तेजस्वी यादव के बयान ने राज्य की राजनीति को और गरमा दिया है. आने वाले दिनों में यह जुबानी जंग और तेज हो सकती है.