पटना में बुधवार को RJD की बड़ी बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 3 घंटे तक विधायकों को “पढ़ाया पाठ” – मतलब किस सीट पर कौन बैठेगा और किसे बाहर खड़ा होना पड़ेगा, इसकी क्लास लगी.
Darbhanga : पति के सामने पत्नी से दरिंदगी… चौकीदार के बेटों ने किया इंसानियत को शर्मसार!
तेजस्वी ने ऐलान किया – “सितंबर से बिहार यात्रा शुरू करेंगे.” यानी NDA नेताओं के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी! गांव-गांव में जनता को महागठबंधन का “वोटर अधिकार मंत्र” सुनाया जाएगा.
Nawada : गांव की गूंजती रही चीखें… करमा का पर्व बना कहर!
बैठक के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रेस से कहा – “हमको सरकार बनाने का टास्क मिला है.” अब ये टास्क फेल होगा या पास, ये तो EVM ही बताएगा.
Politics : नित्यानंद राय का गुस्सा LIVE कैमरे पर, विधायक हुए हैरान!
इधर, तेजस्वी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ तंज कसे. बोले – “20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन बिहार वहीं का वहीं.” यानी NDA पर आरोप – “बिहार को पीछे खींचो अभियान” चलाने का.
Bihar : CM ने पितृपक्ष मेला तैयारियों का लिया जायजा, 13 नई योजनाओं की सौगात!
राजद के बाकी नेता भी कम नहीं थे. किसी ने कहा सीट बंटवारा बोर्ड में होगा, किसी ने कहा मुद्दों पर जनता को घेरेंगे. कुल मिलाकर बैठक में जितनी चाय-नाश्ता खत्म हुआ, उतनी ही रणनीति भी बन गई.
