Advertisement

Bihar : तेजस्वी यादव पटना में अभ्यर्थियों से मिले, पेपर लीक और बहाली में देरी पर जताई चिंता, स्टेडियम में युवाओं संग खेला क्रिकेट!

पटना के राजेंद्र नगर स्थित साइंस सेंटर गोलंबर पर शनिवार सुबह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे. छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और बातचीत का दौर शुरू हुआ.

Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा जेपी नड्डा से डेढ़ घंटे बात करने के बाद भी खफा, शेखपुरा विधानसभा की सीट पर अड़े!

तेजस्वी यादव ने छात्रों से उनके हालात और तैयारी के माहौल के बारे में पूछा. विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं. सबसे बड़ी नाराजगी पेपर लीक की घटनाओं को लेकर थी. कई छात्रों ने कहा कि हर दूसरे महीने किसी न किसी परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है, और कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रहती है. इससे मेहनत करने वालों का मनोबल गिरता है और सिस्टम पर भरोसा टूटता है.

Bihar : पटना में अरशद वारसी ने चखा लिट्टी-चोखा, बोले – आई लव यू बिहार!

छात्रों ने सरकारी बहालियों में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बताया कि परीक्षा होने के बाद महीनों तक रिजल्ट नहीं आता और नियुक्ति प्रक्रिया अधर में लटकी रहती है. इसके कारण आयु सीमा पार होने का डर रहता है. छात्रों ने पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के आरोप भी उठाए.

Bihar Election : तालिबानी मंत्री ने महिला पत्रकारों को रोका, कांग्रेस बोली – भारत में महिलाओं का अपमान निंदनीय!

इन बातों को सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि बदलाव सिर्फ बातों से नहीं, ठोस कार्रवाई से ही संभव है. उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार बनेगी, भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाया जाएगा. पेपर लीक जैसे मामलों पर सख्त कानून लागू होंगे और दोषियों को सीधे जेल भेजा जाएगा.”

Bihar Election : तेजप्रताप यादव जलेबी खाते हुए बोले: देखो भाई, राजनीति भी जलेबी जैसी है… जितना घुमाओगे, उतना ही मज़ा आएगा!

तेजस्वी यादव ने युवाओं के गुस्से को जायज ठहराते हुए कहा कि उनकी लड़ाई को वह सदन से सड़क तक उठाते रहेंगे. उन्होंने छात्रों को हौसला दिया और मेहनत जारी रखने की अपील की.

Bihar Election : रोहतास में RJD विधायक को जनता ने दौड़ाया — ‘वापस जाओ’ के नारों के बीच भागकर बचाई जान!

अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे युवाओं के साथ क्रिकेट खेला. तेजस्वी ने बल्ला लेकर कई अच्छे शॉट लगाए और युवाओं के साथ खेल का आनंद लिया.

Bihar : हाजीपुर जेल में शराब केस के कैदी ने लगाई फांसी, सदर अस्पताल से हुआ था फरार!

इस अवसर पर उपस्थित छात्र और युवा नेताओं ने तेजस्वी यादव के साथ बातचीत और खेल का अनुभव साझा किया. इस कार्यक्रम ने युवाओं को उत्साहित किया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को सरकार बनने पर प्राथमिकता से हल किया जाएगा.