वैशाली जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उत्साह अपने चरम पर है. इसी बीच, भगवानपुर किरतपुर राजाराम गांव में आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ 24 घंटे का विशेष हवन-पूजन आरंभ किया है.
Bihar Election : भाजपा ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में ‘जंगलराज’ पर हमला, लालू-तेजस्वी पर तंज!
हवन के दौरान दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए और “जय भोलेनाथ, जय तेजस्वी” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं और समर्थकों ने एकजुट होकर तेजस्वी यादव की जीत की कामना की.
केदार यादव ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए कहा कि वे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे और विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे.
Bihar Election : चुनाव नतीजे से पहले पटना में गरजा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर!
पूरे गांव में इस अनोखे धार्मिक आयोजन की चर्चा है. लोगों का कहना है कि यह हवन केवल एक राजनीतिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि बिहार में परिवर्तन और उम्मीद की प्रार्थना है.

























