Advertisement

Politics : कांग्रेस ने ठुकराई तेजस्वी की ताजपोशी—महागठबंधन में फिर बढ़ी तकरार!

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर नई खींचतान शुरू हो गई है. एक ओर राजद (RJD) जहां तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर चुकी है, वहीं अब कांग्रेस ने इस दावे पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला हाईकमान और गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर करेंगे.

Bihar : पवन सिंह vs ज्योति सिंह LIVE ड्रामा! — राजनीति, रिश्ता और सुसाइड का संग्राम अब कैमरे पर!

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पटना में मीडिया से कहा, “तेजस्वी यादव अपनी तरफ से खुद को मुख्यमंत्री बता रहे हैं, लेकिन हमारी तरफ से और महागठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ मिलकर तय किया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.” बघेल के इस बयान के बाद महागठबंधन में सियासी तापमान बढ़ गया है.

Politics : चुनाव से पहले लालू खेमे में बगावत की गूंज — भरत बिंद ने छोड़ी राजद की राह!

वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अलग रुख अपनाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के स्वाभाविक मुख्यमंत्री फेस हैं और उनके अलावा कोई विकल्प नहीं है. इससे कांग्रेस के भीतर दो मत स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं.

Politics : चिराग पासवान बोले: सीटों की लड़ाई नहीं, सही वक्त पर आएगा फैसला!

दूसरी ओर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम बनने की लगातार मांग को कांग्रेस और CPI(M) ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन गठबंधन में फैसले सामूहिक रूप से होंगे. वहीं, CPI(M) विधायक अजय कुमार ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा, उसके बाद उपमुख्यमंत्री पद पर बात की जाएगी.

Politics : जहानाबाद की सड़कों पर बगावती राजद कार्यकर्ता — सुदय यादव को अब कोई नहीं बर्दाश्त करेगा!

महागठबंधन की आज राबड़ी आवास पर होने वाली अहम बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब यह बैठक 10 अक्टूबर को होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. आज शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे.

Politics : मांझी का पोस्ट- “हो न्याय अगर तो आधा दो”; सीट शेयरिंग पर चिराग खामोश!

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने इस बात से इनकार किया है कि वे एनडीए के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “मैं महागठबंधन में ही हूं और रहूंगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी सीएम होंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.” हालांकि, कांग्रेस और वामदलों के रुख से उनकी यह महत्वाकांक्षा अब अधर में लटकती दिख रही है.

Politics : तेजस्वी यादव बोले — ‘CJI पर जूता नहीं, संविधान पर हमला हुआ!

गौरतलब है कि मुकेश सहनी पिछले तीन महीनों में 27 बार डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर चुके हैं. उन्होंने 5 सितंबर, 10 अगस्त, 30 जुलाई और 3 जुलाई को भी खुद को डिप्टी सीएम पद का दावेदार बताया था.

Politics : गांव से शुरुआत का प्लान, युवाओं को सशक्त बनाने का इरादा — मैथिली ठाकुर ने किया ऐलान!

वहीं, CPI और CPI(M) ने भी अपने-अपने हिस्से की सीटों की सूची राजद नेतृत्व को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि वामदलों की मांग पर राजद और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर असहमति बनी हुई है.

Politics : राजद बोले- ‘NDA नौ दो ग्यारह’, NDA जवाब दे रहा है- ‘25 से 30 नरेंद्र और नीतीश!

महागठबंधन की सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर जारी इस खींचतान से साफ है कि विपक्षी गठबंधन में आंतरिक मतभेद गहराने लगे हैं. तेजस्वी यादव जहां खुद को युवा नेतृत्व के रूप में आगे रख रहे हैं, वहीं कांग्रेस अपने निर्णय का अधिकार दिल्ली हाईकमान के पास रखे हुए है. ऐसे में आने वाले दिनों में महागठबंधन का स्वरूप और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.