पटना: वोटर अधिकार यात्रा खत्म करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया अंदाज़ सामने आया है. पटना के मरीन ड्राइव पर देर रात तेजस्वी युवाओं के साथ डांस करते दिखाई दिए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है, जिसमें तेजस्वी का बेटा भी नजर आ रहा है.
Nalanda : नीतीश के जिले में तनुजा रोई, अफसरशाही हंसकर बोली – सिस्टम ऐसा ही है!
वीडियो में तेजस्वी लोअर और टी-शर्ट में युवाओं के साथ गाना गाते और डांस मूव्स सीखते दिखे. इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा- “मैं तो मोदी को नचाता हूं.” युवाओं के बीच ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस करते तेजस्वी को देख लोग तालियां बजाते रहे.
Politics : आंसुओं पर राजनीति… सांसद बोले – ड्रामा छोड़िए, गाली देने वाला आपका ही कार्यकर्ता है!
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा- “बिहार में सुशासन है तभी रात को मरीन ड्राइव पर डांस हो रहा है. जंगलराज होता तो कट्टे पर डिस्को होता.” वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने भी टिप्पणी की कि यह है नया बिहार, जहां लोग रात में भी सुरक्षित सड़कों पर घूम और नाच सकते हैं.
Bihar : 16 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप – नीतीश सरकार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक!
सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी की सादगी और युवाओं के साथ उनकी सहजता की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने तो कहा कि राजनीति में ऐसे नेताओं की ही जरूरत है जो जनता के बीच घुलमिल जाएं.
Politics : NDA का 7 से 12 बजे तक का बंद – राजनीति भी अब आधे दिन की नौकरी!
तेजस्वी ने खुद भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा पूरी करने के बाद युवाओं संग कदमताल कर हम जाति-धर्म से ऊपर उठकर नए बिहार का संकल्प लेंगे.”
Politics : यह अपमान मेरी मां का नहीं, पूरे देश की माताओं का है: मोदी!
यानी राजनीति के मैदान से हटकर तेजस्वी का यह डांस मूड बता रहा है कि चुनावी मौसम आते ही बिहार में नेताओं के स्टाइल भी बदल जाते हैं.
